लगातार दसवें साल बढ़ेगा भारतीय बाजार, सिटीबैंक ने कहा यह है अनुमान

मुंबई- अमेरिका के दिग्गज बैंक सिटीग्रुप इंक ने भारत के $5 ट्रिलियन के शेयर बाजार में लगातार 10वें साल बढ़त की उम्मीद जताई है। बैंक का कहना है कि आर्थिक विकास में सुधार के साथ-साथ मजबूत कॉर्पोरेट आय के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने का अनुमान है।

ब्रोकरेज ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 26,000 का लक्ष्य रखा है। इसका मतलब है कि यह 10 फीसदी तेजी के साथ साल का समापन करेगा। पिछले साल बैंक ने निफ्टी के 22,500 अंक तक पहुंचने का अनुमान जताया था जबकि इंडेक्स इससे लगभग 5% ऊपर रहा।

बैंक के स्ट्रैटजिस्ट्स ने एक नोट में लिखा कि लिस्टेड कंपनियों के डाइवर्सिफाइड यूनिवर्स को देखते हुए भारत का ईपीएस ग्रोथ आउटलुक मजबूत और अपेक्षाकृत कम जोखिम वाला बना हुआ है। कुछ पॉलिसी सपोर्ट के साथ इकॉनमी साल 2025 में 6.5% के ग्रोथ पर लौट सकती है। लेकिन एक मजबूत प्राइवेट इनवेस्टमेंट रिकवरी अब भी दूर सकती है।

सिटी से पहले मॉर्गन स्टेनली ने भी भारतीय बाजार के लिए दोहरे अंकों के रिटर्न की भविष्यवाणी की थी। ब्रोकरेज का मानना है कि बीएसई सेंसेक्स 2025 में 18% रिटर्न देगा। इसकी वजह यह है कि रिटेल बाइंग नए शेयरों की सप्लाई से आगे रहती है।

इंडिविजुअल इनवेस्टर्स ने साल 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर 1.5 ट्रिलियन रुपये के शेयर खरीदे, जो एक रिकॉर्ड है। मार्केट पार्टिसिपेंट्स को उम्मीद है कि मजबूत घरेलू प्रवाह कमजोर शहरी मांग, गिरती मुद्रा और बढ़ती वैश्विक यील्ड्स के खिलाफ एक बफर बना रहेगा। गोयल ने कहा कि घरेलू प्रवाह मजबूत बना हुआ है और खुदरा निवेशकों ने लगातार गिरावट में खरीदारी की है। उन्हें उम्मीद है कि डॉलर की उछाल से ग्लोबल फंड्स से होने वाले इनफ्लो पर असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *