105 रुपये का था यह शेयर, अब एक साल में पहुंच गया 1,298 रुपये के पार
मुंबई- सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर अपने ऑलटाइम हाई लेवल से 28,427.47 परसेंट का रिटर्न दिला चुका है। इसके शेयरों में शुरुआत से आज तक 1293.45 रुपये की बढ़त देखी जा रही है। अब शेयर का स्तर 1298 रुपये पर है। इसका 52 हफ्तों यानी एक साल का उच्चतम स्तर 1432.45 रुपये का है और इसी साल का सबसे निचला स्तर 105.92 रुपये प्रति शेयर पर था।
ठीक एक साल पहले यानी 27 दिसंबर 2023 को सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 105.92 रुपये प्रति शेयर का लेवल देखा गया था। इस आधार पर हिसाब लगाएं तो शेयर ने 1126.35 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दिया है। 5 सालों के आधार पर देखें तो सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 20,000 प्रतिशत रिटर्न अपने शेयरों में दिया है।
सीनिक एक्सपोर्ट्स 1.5 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 के लिए तय की गई है। 1.5 के रेश्यो में शेयर देने का अर्थ है कि हर 5 फुली पेड-अप शेयरों के बदले में शेयरधारकों को 1 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा।