यूपीआई से अक्तूबर में 16.5 अरब लेनदेन हुआ, लेकिन डेबिट कार्ड में गिरावट

मुंबई- दिवाली में हुई बिक्री के दम पर अक्टूबर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने 10 अरब मर्चेंट ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। यह पिछले साल के मुकाबले 53% अधिक है। यूपीआई देश में डिजिटल पेमेंट के सबसे पसंदीदा जरिया बना हुआ है। इसने क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट को कहीं पीछे छोड़ दिया है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में कुल मिलाकर यूपीआई ने 16.5 अरब ट्रांजेक्शन दर्ज किए। इस दौरान डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के यूज में गिरावट देखी गई। दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को UPI ने 64.4 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए जो सिंगल डे में अब तक का रेकॉर्ड है। सभी मर्चेंट पेमेंट मोड में UPI सबसे तेजी से बढ़ा।

क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन में अक्टूबर में 35% की बढ़ोतरी हुई। यह एक साल पहले लगभग 32 करोड़ की तुलना में 43.3 करोड़ पहुंच गया। लेकिन डेबिट कार्ड में गिरावट जारी रही। यह एक साल पहले 19 करोड़ था जो इस बार 24% गिरावट के साथ 14.4 करोड़ रह गया। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अक्टूबर में दो साल पहले की तुलना में आधे से भी कम रह गया।

डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन में गिरावट के लिए आंशिक रूप से EMI ऑफर की कमी को जिम्मेदार है। इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान HDFC जैसे बैंकों ने डेबिट कार्ड पर कोई EMI ऑफर नहीं दिया। मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई। अक्टूबर में 44.2 करोड़ लेनदेन दर्ज किए गए, जो एक साल पहले के 53.3 करोड़ ट्रांजेक्शन की तुलना में 17% कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *