चांदी की कीमत एक दिन में रिकॉर्ड 5,200 रुपये महंगी, 95,700 रुपये के पार
मुंबई- मजबूत वैश्विक रुझानों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से खरीदारी के बीच दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 5,200 रुपये की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे तेज एक दिनी तेजी 21 अक्तूबर को दर्ज की गई थी। उस समय यह 5,000 रुपये बढ़ी थी।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, इसी के साथ सोना भी 650 रुपये चढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो लगातार सत्रों में सोना 2,250 रुपये और चांदी 2,700 रुपये सस्ती हुई थी। विश्लेषकों के मुताबिक, पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के साथ-साथ घरेलू बाजार में औद्योगिक मांग से चांदी के भाव में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,640 डॉलर प्रति औंस और चांदी 30.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार रही थी।