देश का सबसे महंगा बाजार है यह, 70 साल पुराना बाजार जानिए कहां पर है

मुंबई- भारत का सबसे महंगा रिटेल मॉल या मार्केट मार्केट करीब 70 साल पुराना है। नई दिल्ली के खान मार्केट (Khan Market) भारत का सबसे महंगा रिटेल मार्केट के रूप में चिन्हित किया गया है।

रियल एस्टेट कंसलटेंसी की फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) ने बताया, दिल्ली के खान मार्केट ने एक बार फिर रिटेल हॉटस्पॉट के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यह भारत में सबसे महंगा खुदरा बाजार बनकर उभरा है। इस मार्केट में हर साल (YoY) किराये में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।

कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार दिल्ली के खान मार्केट का दुनिया भर में 22वां स्थान है। यह साल 1951 में बना था। दुनिया का सबसे महंगा खुदरा बाजार (world’s most expensive retail destination) का खिताब मिलान के वाया मोंटेनापोलियोन (Via Montenapoleone) को मिला है। इस बाजार में पिछले दो वर्षों के दौरान किराए में लगभग एक तिहाई की वृद्धि हुई है। इसने न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू हाई-स्ट्रीट मार्केट को पीछे छोड़ दिया है। यह रिपोर्ट इन बाजारों में चल रहे किराये के आधार पर तैयार हुआ है।

दिल्ली में देश का सबसे महंगा बाजार, खान मार्केट तो है ही, देश का दूसरा और तीसरा सबसे महंगा बाजार भी यहीं है। देश के दूसरा सबसे महंगे बाजार के रूप में नाम आया है कनॉट प्लेस (Connaught Place) का। इस सूची में देश के तीसरे रिटेल बाजार के रूप में नाम है गुड़गांव के गैलेरिया मार्केट (Galleria Market) का।

इस रिपोर्ट के मुताबिक देश का सबसे सस्ता हाई-स्ट्रीट मार्केट (Most affordable high-street market) चेन्नई का अन्ना नगर (Anna Nagar) है। कुशमैन एंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक सौरभ शतदल का कहना है कि दुनिया के शीर्ष रिटेल डिस्टिनेशंस में खान मार्केट की स्थिति भारत के खुदरा क्षेत्र की लचीलापन और ताकत को रेखांकित करती है। प्रीमियम ब्रांडों और अपस्केल बुटीक के अपने क्यूरेटेड ब्लेंडिंग के लिए जाना जाने वाला खान मार्केट अमीर खरीदारों को आकर्षित करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, खान मार्केट के अलावा एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत के अन्य सबसे महंगे बाजारों में कनॉट प्लेस (29वां), गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट (31वां), मुंबई का लिंकिंग रोड (34वां), कोलकाता का पार्क स्ट्रीट (35वां), फोर्ट/फाउंटेन साउथ मुंबई (39वां), साउथ मुंबई में केम्प्स कॉर्नर (40वां), पुणे में एमजी रोड (43वां) और हैदराबाद में बंजारा हिल्स (48वां) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *