मूडीज का दावा, 7.2 फीसदी की दर से इस साल बढ़ेगी भारतीय जीडीपी की दर
मुंबई- भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है। इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच यह 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। अगले साल 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। मूडीज रेटिंग्स ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस वृद्धि और नरम महंगाई के साथ आगे बढ़ रही है।
रेटिंग एजेंसी ने शुक्रवार को कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था ने कोरोना, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ऊर्जा और खाद्य संकट, उच्च मुद्रास्फीति और इसके चलते सख्त मौद्रिक नीति से उबरने में जुझारू क्षमता दिखाई है। अधिकांश जी-20 अर्थव्यवस्थाएं स्थिर वृद्धि दर्ज करेंगी। नीतिगत मोर्चे पर नरमी तथा कमोडिटी की अच्छी कीमतों से उन्हें समर्थन मिलेगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, अमेरिकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नीतियों में चुनाव के बाद के बदलाव के चलते वैश्विक आर्थिक चुनौतियां बढ़ सकती हैं। घरेलू खपत में सुधार, मजबूत निवेश और मजबूत विनिर्माण गतिविधि के कारण इस साल अप्रैल-जून में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
मूडीज ने कहा, भारत में घरेलू खपत बढ़ने की ओर अग्रसर है। यह मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान बढ़े हुए खर्च और कृषि में सुधार के कारण ग्रामीण मांग में निरंतर बढ़ोतरी से प्रेरित है। बढ़ती क्षमता उपयोग, उत्साहित कारोबारी धारणा और बुनियादी ढांचे पर खर्च पर सरकार के निरंतर जोर से निजी निवेश को समर्थन मिलना चाहिए।
निकट अवधि में तेजी के बावजूद आने वाले महीनों में खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक के लक्ष्य पर आ सकती है, क्योंकि अधिक बुआई और पर्याप्त खाद्यान्न बफर स्टॉक से खाद्य कीमतें कम हो जाएंगी।