10 दिनों में सोना 5,000 रुपये व चांदी 10,000 रुपये हुई सस्ती, आगे और गिरेंगे
मुंबई- सोने और चांदी के दाम जहां धनतेरस और दिवाली तक ऊंचाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रहे थे वहीं पिछले 10 दिनों में दोनों कीमती मेटल्स के रेट लगातार सस्ते हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि केवल 10 दिनो में सोना अपने ऊपरी स्तर से 6 फीसदी सस्ता हो चुका है और इसमें 4750 रुपये की कटौती हो चुकी है। वहीं चांदी ने तो रिकॉर्ड गिरावट दिखाते हुए 10 दिन में 10,000 रुपये के सस्ते दाम दिखा दिए हैं।
चांदी 1 लाख रुपये के पार जा पहुंची थी लेकिन इसमें अब 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक का भाव देखा जा रहा है। सोना जो 79,700 पर जा पहुंचा था वो 74,950 के करीब के रेट पर है। 4 नवंबर को अमेरिका में चुनाव और वहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन के दाम तो लगातार कुलांचे भर रहे हैं वहीं सेफ ऐसेट सोना और चांदी के रेट लगातार गिर रहे हैं।
रुपये की सिलसिलेवार गिरावट और डॉलर की तेजी के साथ कदमताल बिठाते हुए सोना-चांदी अपनी चाल धीमी कर चुके हैं। डॉलर इंडेक्स आज 106 के पार जा चुका है। भारत में इस समय सोना सस्ता होने का फायदा उन लोगों को मिल सकता है जो कि शादी के सीजन में खरीदारी करने के लिए मौका ढ़ूंढ रहे