रेलवे शेयरों की जमकर हो रही है पिटाई, 20 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं शेयर
मुंबई- सितंबर में जहां बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, वहीं भारतीय रेलवे से जुड़े शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा और ये प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे बने रहे। रेलवे से जुड़े प्रमुख शेयर जैसे RVNL (रेल विकास निगम) और IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन) सहित अन्य की जमकर पिटाई हो रही है।
जुलाई 2024 में ज्यादातर रेलवे शेयरों ने नई ऊंचाइयों को छुआ था। लेकिन अब इसमें भारी गिरावट हो रही है। IRFC ने 15 जुलाई 2024 को NSE पर 229 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। इसी तरह, RVNL, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 12 जुलाई को ऊंचाई दर्ज की, जबकि IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) का शेयर 23 मई 2024 को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
वर्तमान में, रेलवे से जुड़े ये शेयर अपने टॉप से 33 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। IRFC, RailTel और Texmaco Rail में 33 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है, जबकि RVNL में 25 प्रतिशत और IRCTC में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है।