ओला इलेक्ट्रिक के बुरे दिन, सितंबर में इस साल की सबसे कम बिक्री हुई

मुंबई- भारत की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सितंबर में इस साल की सबसे कम मासिक बिक्री दर्ज की है। इस वजह से इसका बाजार में दबदबा भी कमजोर हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, SoftBank समर्थित कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को छोटी प्रतिस्पर्धी कंपनियों और सर्विस नेटवर्क की चुनौतियों के कारण गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

Ola Electric ने लगभग दो महीने पहले शेयर बाजार में एंट्री की थी। कंपनी ने सितंबर 2024 में 23,965 वाहनों की बिक्री की। यह लगातार दूसरे महीने गिरावट का संकेत देती है। इस दौरान, Ola की निकटतम प्रतिस्पर्धी कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की लगातार 5 महीने से और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की लगातार तीन महीने से बाजार हिस्सेदारी में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Ola ने अक्सर बाजार की तुलना में कम कीमतों पर अपने ई-स्कूटर बेचे हैं। अब इसके स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट कंपनी के वित्तीय परिणामों (Ola Electric Financial Results) के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। कंपनी अब तक मुनाफा नहीं कमा सकी है।

Bajaj और TVS ने अपने डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार से Ola को चुनौती दी है। एलारा कैपिटल (Elara Capital) के जय काले के अनुसार, Bajaj ने पिछले साल अपने चेतक ई-स्कूटर्स (Chetak e-scooters) के लिए डीलरशिप की संख्या 100 से बढ़ाकर जून तक 500 कर दी है, जबकि Ola की डीलरशिप संख्या 750 से केवल 800 तक बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *