तीन माह में एक लाख रुपये को इस शेयर ने बना दिया दो लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा के शेयर ने पिछले 3 महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है। मंगलवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस शेयर की कीमत अभी 141.21 रुपये है। यह शेयर पिछले काफी समय से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है।
इस शेयर ने पिछले तीन महीने में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है। तीन महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 70 रुपये थी। अब यह 140 रुपये को पार कर गई है। अगर आपने तीन महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो निवेश की रकम दो लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। वहीं अगर 6 महीने की बात करें तो इसने डेढ़ गुने से ज्यादा (करीब 170 फीसदी) रिटर्न दिया है।
इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल में यह रिटर्न 314 फीसदी रहा। एक आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो यह निवेश बढ़कर 4.14 लाख करोड़ रुपये हो चुका होता। ऐसे में आपको एक साल में 3.14 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
यह कंपनी GEPL की सब्सिडियरी कंपनी है। GPUIL का मुख्य काम एनर्जी सेक्टर, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्वर और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है। इसका 3000 मेगावाट का एक प्लांट भी है। वहीं कंपनी के ट्रांसपोर्ट से जुड़े बिजनेस से मतलब रोड ट्रांसपोर्ट बिजनेस से है। कंपनी सड़क, रेलवे, एयरस्ट्रिप्स, रनवे आदि ट्रांसपोर्ट बिजनेस में डील करती है।