भारती एयरटेल के चेयरमैन मित्तल की सैलरी एक साल में 15 करोड़ रुपये बढ़ी

मुंबई-: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल की सालाना सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी सैलरी 92 फीसदी बढ़कर 32.27 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्तीय वर्ष 2022-23 में 16.72 करोड़ रुपये थी। यह बढ़ोतरी 15.50 करोड़ रुपये है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुनील भारती मित्तल की सैलरी और भत्ते 21.5 करोड़ रुपये थे। इसमें 7.5 करोड़ रुपये परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और 3.1 करोड़ रुपये परकिसीट्स यानी अतिरिक्‍त भत्ते के तौर पर थे। वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में मित्तल की सैलरी और भत्ते 10 करोड़ रुपये थे। इसमें 4.5 करोड़ रुपये परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव और 2.2 करोड़ रुपये परकिसीट्स के तौर पर थे।

सुनील भारती मित्तल भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन हैं। यह टेलीकम्युनिकेशंस, मैन्यूफैक्चरिंग, इंश्योरेंस से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक कई क्षेत्रों में काम करती है। भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, डेल मोंटे फूड्स, गॉरमेट इंवेस्टमेंट्स, एमटेल जैसी कंपनियां भारती एंटरप्राइजेज का हिस्सा हैं।

जून 2024 तक भारती एयरटेल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी लगभग 53.17 फीसदी थी। जबकि पब्लिक के पास 46.77% शेयर हैं। BSE एनालिटिक्स के अनुसार, एयरटेल का मार्केटकैप 8.50 लाख करोड़ रुपये है। यह BSE सेंसेक्स का हिस्सा है। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है।

भारती एयरटेल ने बताया है कि 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही (Q1) के ऑडिटेड वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 5 अगस्त, 2024 को तय है।

सुनील भारती मित्तल भारत के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं। उन्हें मुख्य रूप से दूरसंचार क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारती एयरटेल की स्थापना की, जो आज भारत और दुनिया के कई हिस्सों में सबसे बड़े दूरसंचार नेटवर्क में से एक है। कंपनी मोबाइल सेवाओं के अलावा ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी और अन्य दूरसंचार सेवाएं भी प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *