इस महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यह है तारीखें, आपके शहर में इस दिन छुट्टी
मुंबई- अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन होंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक शामिल हैं।
कुछ नेशनल हॉलीडे पूरे भारत में होती हैं। लेकिन, कई छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं। जो प्रमुख रूप से छुटि्टयां होनी हैं उनमें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को और रक्षा बंधन पर 19 अगस्त को छुट्टी होगी। जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को बैंक बंद होंगे। इसी तरह से मणिपुर, सिक्किम और अन्य राज्यों में भी स्थानीय त्यौहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
पारसी नव वर्ष भारत में क्षेत्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है। इसे प्रसिद्ध फारसी राजा जमशेद, जिन्होंने पारसी कैलेंडर की स्थापना की थी और नवरोज, जिसका अर्थ है ‘नया दिन’, के नाम पर ‘जमशेदी नवरोज’ के रूप में भी जाना जाता है। 20 अगस्त 2024 को श्री नारायण गुरु जयंती है। श्री नारायण जयंती केरल का राजकीय त्योहार है, जो मलयालम कैलेंडर के चिंगम महीने में ओणम के दौरान चतुर्थी के दिन मनाया जाता है।