दो रुपये का शेयर अब पहुंच गया 400 रुपये के पार, जानिए आगे क्या होगा
मुंबई- एसजी फिनसर्व शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में एक लाख रुपये तक का निवेश करने वाले भी करोड़पति हो गए हैं। एसजी फिनसर्व शेयर 4 साल पहले करीब 2 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान अगर किसी ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया होता तो आज उसे करीब एक करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता।
पिछले चार वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को 1500 फीसदी से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कल भी यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 464 रुपये के करीब बंद हुआ है। शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखी जा रही है।
एसजी फिनसर्व शेयर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा उछला है। पिछले 5 वर्षों के दौरान शेयर में शानदार तेजी देखी गई है। साल 2021 से इस शेयर में बंपर तेजी देखने को मिली है। इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 748 रुपये है। वहीं 52 सप्ताह के लो लेवल की बात करें तो यह 384 रुपये है।