यह एसएमई आईपीओ दो दिन में 189 गुना भरा, 20 करोड़ रुपये जुटाएगी
मुंबई- मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर के एसएमई आईपीओ (Maxposure IPO) को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन शाम छह बजे तक 189.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस पब्लिक इश्यू के तहत 40,68,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं जबकि दूसरे दिन इसे 76,93,52,000 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।
20.26 करोड़ रुपये का यह इश्यू रिटेल कैटगरी में 296.24 गुना, क्यूआईबी में 6.79 गुना और एनआईआई कैटगरी में 176 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पहले दिन यह 72.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 160 परसेंट प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।
मैक्सपोजर का आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस पर 17 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इसका इश्यू प्राइस 31-33 रुपये तय किया गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जनवरी को होगा। वहीं रिफंड की शुरुआत 19 जनवरी को होगी। मैक्सपोजर लिमिटेड का आईपीओ 22 जनवरी को एनएसई पर लिस्ट होंगे।
मैक्सपोजर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी है जो कई तरह की सर्विसेज देती है। यह कंटेंट और डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज भी मुहैया करती है। सितंबर 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20.16 करोड़ और प्रॉफिट 3.70 करोड़ रुपये रहा। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 55 रुपये यानी 160 परसेंट के भारी भरकम प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी इसके 88 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद की जा रही है।

