बैंक ऑफ बड़ौदा को 1,679 करोड़ का, मारुति को 1,371 करोड़ रुपए और कैनरा बैंक को 444 करोड़ का फायदा
मुंबई. बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुति और हैवल्स ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को सितंबर तिमाही में 1,678.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इससे पहले पिछली तिमाही में बैंक को 864.26 करोड़ रुपए घाटा हुआ था। दूसरी तिमाही में मारुति का रेवेन्यू 10% बढ़कर 18,744 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान कंपनी का एबीटा भी 20% बढ़ा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे
सितंबर तिमाही में सरकारी बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम 6.8% बढ़कर 7,508 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,771 करोड़ रुपए रहा। सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% बढ़कर 5,552 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में रिटेल वितरण और डिस्बर्समेंट पिछले साल की तुलना में 119% रहा, जो पिछली तिमाही में 37% रही थी। इससे माना जा सकता है कि देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का प्रोविजन घटकर 3001.59 करोड़ रुपए रहा। बैंक का चालू एवं बचत खाता अनुपात भी बढ़कर 39.78% हो गया है।
मारुति के नतीजे
सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर 1,371 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से मिलने वाला रेवेन्यू 10.34% बढ़कर 18,755.6 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,997.9 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 393,130 वाहनों की बिक्री की। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.2% अधिक है। कंपनी ने कहा कि मांग में हल्की सुधार और डिमांड ग्रोथ के चलते दूसरी तिमाही में प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
हैवल्स के तिमाही नतीजे
इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवल्स को सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 82% अधिक मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी को कुल प्रॉफिट 326.36 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 12.3% बढ़कर 2,539 करोड़ रुपए रहा।
कैनरा बैंक के नतीजे
दूसरी तिमाही में बैंक का घरेलू कारोबार 8.88% बढ़कर 1538179 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1412710 करोड़ रुपए रहा था। बैंक का चालू एवं बचत खाता अनुपात भी 14.47% बढ़कर 298529 करोड़ रुपए हो गया है। सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 444 करोड़ रहा। NII भी 29.31% बढ़कर 6296 करोड़ रुपए हो गया है