पेट्रोल-डीजल की मांग फरवरी में 25 फीसदी तक बढ़ी, विंडफॉल टैक्स भी घटा
मुंबई- पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ने से फरवरी में ईंधन की मांग में दो अंकों की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोल की बिक्री करीब 18 फीसदी बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई। एक साल पहले यह 10.4 लाख टन थी। फरवरी, 2021 की तुलना में यह 18.3 फीसदी जबकि 2020 की तुलना में यह 15.7 फीसदी अधिक है। डीजल की बिक्री फरवरी में 25 फीसदी बढ़कर 33.3 लाख टन हो गई है। मासिक आधार पर मांग 13.6 फीसदी बढ़ी है।
सरकार ने बृहस्पतिवार को डीजल और एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। साथ ही घरेलू स्तर पर उत्पादित क्रूड पर लेवी घटा दी गई है। क्रूड तेल पर लेवी 5,050 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,350 रुपये कर दी गई है। निर्यात वाले डीजल पर टैक्स 7.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.5 रुपये लीटर कर दिया गया है। यह निर्णय 16 फरवरी से लागू है।