17 साल की लड़की ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेचा खून
मुंबई- पश्चिम बंगाल में 17 साल की लड़की ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपना खून बेचने की कोशिश की। वह दक्षिण दिनाजपुर जिले में अपने घर से 30 किमी का सफर तय करके बलुरघाट के सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां उसने अपना खून बेचने की पेशकश की।
पूछताछ पर लड़की ने कई बेतुके कारण बताए, उसने यहां तक कह दिया कि उसके पेरेंट्स की मौत हो गई है। लेकिन ज्यादा सवाल पूछने पर उसने बताया कि उसने 9,000 रुपए का स्मार्टफोन ऑर्डर किया था और उसका भुगतान करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह खून बेचने आई थी।
अस्पताल प्रबंधन ने उसे समझाया कि खून ऐसे नहीं बेचा जा सकता है। लड़की की काउंसलिंग करने के बाद उसे उसके पेरेंट्स के हवाले कर दिया। जैसे ही यह मामला अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ के सामने आया, तो अस्पताल प्रबंधन ने लड़की को रेस्क्यू करके चाइल्डलाइन इंडिया नाम के NGO को सौंप दिया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, लड़की डिप्रेशन से जूझ रही है और उसे काउंसलिंग और थेरेपी की जरूरत है।