जियो के 12 रिचार्ज प्लान बंद, 5जी का असर, जानिए कौन से प्लान हुए बंद  

मुंबई-5G इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। इन सभी डाटा प्लान में ग्राहकों को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा था। अब जियो के ऐसे 2 ही रिचार्ज प्लान बाकी रह गए हैं, जिनके साथ ग्राहकों को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के 28, 56 और 84 दिन वाले कई डाटा प्लान अब भी पहले की तरह काम कर रहे हैं। 

एक अक्टूबर से इंडिया में 5G इंटरनेट सेवा शुरू होते ही जियो ने भी अपने यूजर्स को 5G सर्विस देना शुरू कर दिया। 5G इंटरनेट फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इसलिए उन्होंने 5G डाटा प्लान नहीं निकाले। टेस्टिंग पूरी होते ही जियो अपने 5G प्लान भी रिवील कर देगा। 

डाटा एड ऑन के 151, 555 और 659 रुपए के प्लान बंद किए गए हैं। 333, 499, 583, 601, 783, 799, 1066, 2999 और 3119 रुपए के रेगुलर रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया गया है। इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को एक और तीन महीने से लेकर एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिल रहा था। 

रिलायंस जियो ने रेगुलर और डाटा एड ऑन प्लान को बंद करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया है। जिन प्लान में डिजनी+हॉटस्टार मिल रहा था, उन्हें ही बंद किया। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट T-20 वर्ल्ड कप डिजनी+हॉटस्टार पर ही आएगा। 

माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप को देखते हुए इन प्लान को बंद किया गया। हालांकि, जियो के 1499 और 4199 रुपए के प्लान में अब भी डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 1499 के प्लान में 84 दिन और 4199 के प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *