इस शेयर का भाव जा सकता है 450 रुपये के ऊपर, जानिए अभी कहां है  

मुंबई-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में पिछले 5 दिन मेंअच्छी तेजी आई है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले 5 दिन में 10 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 294 रुपये से 325.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इंट्राडे में 329 रुपये के स्तर को छुआ।  

केयर रेटिंग एजेंसी की तरफ से रेटिंग अपग्रेड के कारण पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में तेजी आ रही है। विश्लेषकों के मुताबिक, पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 450 रुपये तक पहुंच सकते हैं। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि केयर रेटिंग ने पूनावाला फिनकॉर्प की रेटिंग अपग्रेड करके AAA कर दी है।  

बैंकिंग एंड फाइनेंशियल स्टॉक्स बढ़ते इंटरेस्ट रेट्स के कारण अपट्रेंड में बने रह सकते हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और करेंट लेवल पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। अगर शेयरों में तेजी बनी रहती है और यह 340 रुपये के स्तर पर सस्टेन करते हैं तो पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 8-9 महीने में 450 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 

GCL सिक्योरिटीज के सीईओ रवि सिंघल का कहना है, ‘पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 340 रुपये के स्तर पर अवरोध का सामना कर रहे हैं। अगर कंपनी के शेयर इस स्तर पर सस्टेन करते हैं तो अगले 8-9 महीने में 450 रुपये तक जा सकते हैं।’ सिंघल का कहना है कि बढ़ते इंटरेस्ट रेट्स के कारण पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में रैली जारी रह सकती है, ऐसे में पोजिशनल इनवेस्टर्स गिरावट पर शेयर खरीद सकते हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसे को करीब दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयर 165 रुपये से बढ़कर 329 रुपये पर पहुंच गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *