4 दिनों में ई-कॉमर्स कंपनियों ने की 24,500 करोड़ की बिक्री
मुंबई- त्योहारी सीजन के पहले 4 दिनों में ई-कॉमर्स कंपनियों ने 24,500 करोड़ रुपये की बिक्री की है। हालांकि, यह 41,000 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में कम है। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह 1.3 गुना ज्यादा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हर मिनट में 1,100 मोबाइल फोन बिके हैं, जिनकी कीमत 11,000 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा सामान्य दिनों की तुलना में फैशन सेगमेंट में 4.5 गुना की बढ़त दिखी है जिसका कुल कारोबार 5,500 करोड़ रुपये रहा है। त्योहारी मौसम में अनुमानित ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) का 60 फीसदी 22 से 25 सितंबर के दौरान बिका है। इसे त्योहारी सीजन-1 नाम दिया गया है।
इसमें बड़ी -बड़ी कंपनियां तमाम तरह के ऑफर की शुरुआत करती हैं। इसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसी कंपनियां हैं। ऐसा अनुमान है कि इस त्योहारी मौसम में 90 लाख से एक करोड़ मोबाइल फोन बिक सकते हैं। पहले चार दिनों में 60-70 लाख मोबाइल फोन बिके हैं।