चीनी कंपनियां भारत में 12 हजार रुपये से कम के नहीं बेच पाएंगी मोबाइल
मुंबई- स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनियों पर भारत लगाम कसने की तैयारी में है। इसके तहत 12,000 रुपये से कम भाव वाले मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इससे चीन की शाओमी, रियलमी सहित अन्य कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार से सस्ते फोन वाली चीन की कंपनियों को बाहर निकालने का यह रास्ता है। काउंटरपाइंट के अनुसार, जून, 2022 की तिमाही तक भारत में कुल बिक्री में सस्ते फोन का योगदान एक तिहाई था। इसमें चीन का हिस्सा 80 फीसदी था।
चीन की स्मार्टफोन कंपनियों की पहले से ही भारत में बारीकी से जांच की जा रही है। हाल में कुछ कंपनियों पर टैक्स चोरी और फंड को घुमाने का भी मामला सामने आया था। हालांकि सरकार के इस कदम से एपल या सैमसंग जैसी कंपनियों पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि वे काफी महंगे फोन बेचती हैं।
2020 में भारत और चीन के बीच शुरू हुए सीमा विवाद के बाद से भारत लगातार चीन की कंपनियों पर दबाव बना रहा है। हालांकि बावजूद इसके लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियां स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ नहीं बना पाईं।