जियो को लगा जोरदार झटका, दिसंबर में घटे 1.20 करोड़ ग्राहक
मुंबई- ट्राई द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में 1.29 करोड़ ग्राहकों ने देश की सबसे बड़ी कंपनी जियो का साथ छोड़ दिया है। दूसरी तरफ, BSNL से 11 लाख और भारती एयरटेल ने 4.70 लाख ग्राहक बढ़ाए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) से 16 लाख ग्राहक अलग हो गए हैं। मार्केट शेयर के मामले में रिलायंस जियो के पास 36%, उसके बाद भारती एयरटेल के पास 30.81%, वोडाफोन आइडिया के पास 23%, BSNL और MTNL के पास क्रमशः 9.90% और 0.28% है। BSNL जब 4G नेटवर्क लॉन्च कर देगी तब उसकी तरफ और ज्यादा लोग जा सकते हैं।
BSNL की अभी देश भर में 4G नहीं है। हालांकि, कंपनी को सस्ते टैरिफ फायदा मिला है। दिसंबर में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नए डेटा प्लान लागू कर दिए थे। दिसंबर के दौरान 85.4 लाख मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किए गए। जिनमें से 49 लाख अनुरोध जोन-1 से और शेष 3.63 मिलियन अनुरोध जोन-2 से आए। एमएनपी जोन-1 में सबसे ज्यादा अनुरोध महाराष्ट्र में किए गए।