आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर बढ़ाया चार्ज
मुंबई- आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए चार्जेज में बदलाव किए हैं। अब सभी तरह के कैश एडवॉन्सेज के लिए 2.5 फीसदी की ट्राजेक्शन फीस लगेगी। यह कम से कम 500 रुपए होगी। बैंक ने लेट पेमेंट चार्ज में भी बदलाव किया है। सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।
खास बात यह है कि चार्जेज में बदलाव 10 फरवरी से लागू हो गए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। लेट पेमेंट चार्ज इस पर निर्भर करता है कि टोटल देनदारी कितना है। देनदारी 100 रुपये से कम होने पर आईसीआईसीआई बैंक लेट फीस नहीं लेगा। ज्यादा अमाउंट पर ज्यादा लेट फीस लगेगी। ड्यू अमाउंट 50,000 रुपये या इससे ज्यादा होने पर लेट फीस 1200 रुपये होगी।
अगर आपकी देनदारी 101 से 500 रुपये के बीच होने पर लेट फीस 100 रुपये होगी। 501 से 5000 रुपये पर लेट फीस 500 रुपये होगी। 10,000 रुपये पर लेट फीस 750 रुपये लगेगी। 25,000 रुपये तक के देनदारी पर लेट फीस 900 रुपये होगी। 50,000 रुपये तक ड्यू अमाउंट पर लेट फीस 1000 रुपये होगी। 50,000 रुपये या इससे ज्यादा ड्यू अमाउंट पर लेट फीस 1200 रुपये देनी होगी।
एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड और एक्सिस बैंक 50,000 रुपये से ज्यादा ड्यू अमाउंट पर क्रमश: 1300, 1300 रुपये और 1000 रुपये लेट फीस चार्ज करते हैं। चेक रिटर्न होने या ऑटो डेबिट पर आईसीआईसीआई बैंक कुल अमाउंट का 2 फीसदी चार्ज करेगा। इसके लिए मिनिमम अमाउंट 500 रुपये होगा।