शेयर बाजार में महिलाओं की बढ़ रही है भागीदारी

मुंबई- शेयर बाजार में महिलाएं जमकर निवेश कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों से यह रुझान और तेजी में हैं। हालांकि दो सालों में शेयर बाजार में इनकी संख्या 16 पर्सेंट से बढ़कर 24 पर्सेंट पर पहुंच गई है। इससे पता चल रहा है कि महिलाएं अब परंपरागत निवेश की बजाय शेयर बाजार में आ रही हैं।  

दरअसल महिलाएं ज्यादातर निवेश सोने और फिक्स्ड डिपॉजिट में करती थीं। लेकिन शेयर बाजार की तेजी और इससे मिल रहे अच्छे रिटर्न की वजह से ये अब शेयर बाजार में आ रही हैं। खासकर दूसरे और तीसरे शहर की महिलाएं इसमें हाथ आजमा रही हैं। इसमें से 26 से 45 साल की महिलाओं की संख्या 12.3 पर्सेंट है जबकि 45 से 60 पर्सेंट महिलाओं की संख्या 5 पर्सेंट है।  

आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर महिलाएं बहुत ज्यादा रणनीतियों का पालन नहीं करती हैं। वे बाजार में निवेश कर अच्छा लाभ कमा रही हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें से ज्यादातर महिलाएं शेयर बाजार में पिछले दो सालों में पहली बार आई हैं। आईसीआईसीआई डायरेक्ट प्लेटफॉर्म से पता चलता है कि यहां पर महिला निवेशकों की संख्या वित्तवर्ष 2019 में 56 पर्सेंट थी जो अब 67 पर्सेंट हो गई है।  

हालांकि इसी अवधि में म्यूचअल फंड में महिला निवेशकों की सँख्या 40 पर्सेंट से घटकर 28 पर्सेंट पर आ गई है। इसका कारण यह है कि शेयर बाजार में इनको म्यूचुअल फंड से ज्यादा फायदा मिल रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज पर पिछले साल 18 से 25 साल की महिला निवेशकों की संख्या 0.4 पर्सेंट थी जो अब बढ़कर 1.5 पर्सेंट हो गई है। जबकि 26 से 45 साल की महिला निवेशकों की संख्या 10 पर्सेंट से बढ़कर 12 पर्सेंट से ज्यादा है। 45 से 60 साल वाली महिला निवेशकों की संख्या एक्सिस प्लेटफॉर्म पर 4 पर्सेंट से बढ़कर 5.2 पर्सेंट हो गई है जबकि 60 साल से ज्यादा निवेशकों की संख्या 2.6 पर्सेंट है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *