इस शेयर ने 3 महीने में दिया 3 गुना से ज्यादा का फायदा
मुंबई- विदेशों में बासमती चालव एक्सपोर्ट करने वाली GRM ओवरसीज ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड इस कंपनी के शेयरों की कीमत सिर्फ पिछले 3 महीनों में करीब 300 पर्सेंट बढ़ गई है।
11 अक्टूबर 2021 को GRM ओवरसीज के शेयरों की कीमत 209.28 रुपए थी, जो अब करीब 300 फीसदी बढ़कर 815.35 प्रति शेयर पहुंच गई है। अक्टूबर में इस शेयर में स्टॉक स्प्लिट हुआ था और इसे 1:5 के अनुपात में विभाजित किया गया था। इसके बाद से इसकी कीमतें लगातार आसमान की तरफ बढ़ती ही जा रही हैं।
बासमती एक्सपोर्ट करने वाली इस कंपनी ने हाल ही में उड़ान (Udaan) के समझौता का ऐलान किया था, जो भारत का सबसे बड़ी बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसके समझौते के तहत इसकी सब्सिडियी कंपनी GRM Foodkraft Pvt. Ltd (GFK) के राइस ब्रांड उड़ान प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
GRM ओवरसीज को पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को भारीभरकम रिटर्न देने का इतिहास रहा है। सिर्फ पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत 459.50 रुपये से बढ़कर 815.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है और इसने इस दौरान अपने निवेशकों का 75 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 160 रुपये से बढ़कर 815.35 रुपये पर आ गया है और इस दौरान इसने करीब 400 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया।
इसी तरह पिछले एक साल में GRM ओवरसीज के शेयरों की कीमत 38 रुपये से बढ़कर 815 रुपये पहुंच गई और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 2,000 रुपये का बंपर रिटर्न दिया है। GRM ओवरसीज की शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका पैसा 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.75 लाख रुपये हो जाता। वहीं अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 5 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इसमें 1 लाख लगाया होता तो, उसका पैसा बढ़कर आज 21 लाख रुपये हो गया होता।