एक जनवरी से कपड़े, रोटी सहित कई चीजें होंगी महंगी

मुंबई- नए साल में आपके घर का बजट बिगड़ने वाला है। अगले साल से महंगाई का असर फूड आइटम से लेकर कपड़े, जूते, कार, बाइक आदि सभी की कीमतों पर नजर आने वाला है।  

कॉफी से लेकर स्नैक्स तक आपकी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए आपको नए साल में अधिक पैसा चुकाना होगा। नए साल से रोटी, पैकेज्ड खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ इत्यादि सहित कुछ भी सस्ता नहीं होगा। इनकी कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। कीमतों में बढ़ोतरी का बड़ा कारण महंगी लेबर, माल ढुलाई और महंगा पेट्रोल-डीजल है। इनकी कीमतें बीते एक दशक में सबसे ऊपर चल रही है।फूड केटेगरी में महंगी लागत हार्ड ड्रिंक जैसे शराब, एनर्जी ड्रिंक पर भी होगा जो इंपोर्ट की गई हैं। 

कई वाहन निर्माता बढ़ती लागत के कारण नए साल से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। इस गिरती मे हीरो मोटोकॉर्प, कावासाकी और चार पहिया वाहनों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बनाई है। हालांकि, आप लोगों को खाद्य तेल में राहत मिल सकती है। मैन्युफैक्चर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य तेल की दर में 10-15 प्रतिशत की कटौती की है। उम्मीद है कि नया साल अंतरराष्ट्रीय दरों में कमी और बेहतर फसल के साथ राहत लाएगा। 

जनवरी में जीएसटी में भी बदलवा होने वाला है। इसके कारण लिस्टेड आइटम जैसे कपड़े, फुटवियर आदि पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा। हालांकि, ये टैक्स सिर्फ होटल से एग्रीगेटर को हस्तांतरित किया जा रहा है। लेकिन ये ग्राहको की जेब पर भी भारी पड़ सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यदि रेस्तरां एक रजिस्टर इकाई है, तो अंतिम उपभोक्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *