6 महीने में 20 पर्सेंट का फायदा दे सकता है यह शेयर

मुंबई- ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Alicon Castalloy के शेयरों पर अपनी कवरेज शुरु की है। ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 995 रुपये का टार्गेट दिया है। अभी यह शेयर 823 रुपये के आसपास है।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की राय है कि अगले 6 महीने में यह शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 995 रुपये का सफर तय कर सकता है। अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि डिमांड में आए रिकवरी के चलते वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में Alicon Castalloy के नतीजे अच्छे रहे है। इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 30.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 268 करोड़ रुपये पर रही है। 

ऑटो मोबाइल की बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा हुआ है। इसके अलावा कच्चे माल की कीमत में आई बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने में सफल रही है। जिससे इसके मार्जिन पर दबाव नहीं आया है। कंपनी की आय में एक्सपोर्ट का योगदान 25 फीसदी रहा है जबकि आय में ऑटो डिवीजन का योगदान 94 फीसदी रहा है। 

कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते महंगाई का दबाव कंपनी के एबिटडा और एबिटडा मार्जिन पर देखने को मिला है। सालाना आधार पर कंपनी की एबटिडा 7 फीसदी गिरकर 24 करोड़ रुपये रही है जबकि एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 370 बेसिस प्वाइंट घटी है लेकिन तिमाही आधार पर 100 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 9.1 फीसदी पर रही है।  

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इस साल की पहली तिमाही में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सेमी कंडक्टर की सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें कम हो रही है। जिसके चलते आनेवाली तिमाही में प्रोडक्शन बढ़ेगा । जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा ईवी व्हीकल को प्रोत्साहन देने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *