पेटीएम ने 300 रुपए का कैशबैक और अन्य डिस्काउंट का ऑफर शुरू किया

मुंबई- पेटीएम ने आज घोषणा की है कि इसके पेटीएम मिनी ऐप स्टोर ने ‘इंडियन ब्रांड सेल’ लॉंच किया है। इस सेल में नये और आगामी देशी ब्रांड्स से सीधे खरीदारी कर सकते हैं। त्‍यौहारों के मौसम का उत्‍सव मनाते हुए यह सेल 31 अक्‍टूबर तक चलेगी। 

इस सेल के दौरान पेटीएम मिनी ऐप स्टोर 250 से ज्‍यादा ब्रांड्स के प्रोडक्ट दिखाएगा, जिन पर अधिकतम 70% तक की छूट होगी। यूजर्स हर खरीदी के साथ 300 रूपये तक का निश्चित कैशबैक भी जीत सकते हैं। खरीदारों को स्‍वादिष्‍ट फूड्स, त्‍यौहारों पर घर की सजावट की चीजों, फैशन और एसेसरीज, ग्रूमिंग और वेलनेस प्रोडक्‍ट्स, आदि के ब्रांड खरीदारी के लिये मिलेंगे।  

अपनी खरीदारियों के लिये आसानी से पेटीएम के अपने पसंदीदा माध्‍यमों द्वारा पेमेंट कर सकते हैं, जैसे पेटीएम वैलेट, पेटीएम यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, नेटबैंकिंग या पेटीएम पोस्‍टपैड (बाय नाऊ, पे लेटर)। प्रोडक्‍ट की खोज से लेकर उसके लिये पेमेंट तक पूरा ट्रांजैक्‍शन पेटीएम के मिनी ऐप यूनिवर्स में होता है। सर्विसिंग और डिलीवरी डी2सी ब्रांड्स करेंगे। 

इस सेल में भाग ले रहे ब्रांड्स में से कुछ हैं- ग्रीनब्रू, कियारा कॉस्‍मेटिक्‍स, आरा डिजाइंस, सोलफुल बाय मिताली, द सोप कंपनी इंडिया, पोलका पॉप, बायोब्‍लश, फूडक्‍लाउड, इंडियन स्ट्रिंग्‍स, अमाया डेकोर्स, विविनका, आदि। 

पेटीएम ने कहा कि भारत में विभिन्‍न कैटेगरीज में डी2सी (डायरेक्‍टर टू कंज्‍यूमर) ब्रांड्स बढ़ रहे हैं और तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ‘इंडियन ब्रांड सेल’ के जरिये पेटीएम इन उभरते ब्रांड्स के लिये एक प्‍लेटफॉर्म की पेशकश कर रहा है और अपने ब्रांड पर जागरूकता निर्मित करने के लिये हमारी कंपनी की पहुँच का फायदा उठाने का मौका दे रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *