प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय में 301 लोग करते हैं काम, 58 करोड़ रुपए होता है खर्च
मुंबई- प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में कुल 301 कर्मचारी काम करते हैं। PMO के लिए बजट का प्रावधान केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की तरफ से किया जाता है। सूचना के अधिकार (RTI) के जवाब में PMO ने ये जानकारी दी है। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) एक स्टाफिंग एजेंसी है, जो प्रधान मंत्री को उनकी भूमिका, कामों और जिम्मेदारियों के कुशलता से निभाने में मदद करती है।
रिपोर्ट में कहा गया कि PMO के कामकाज को ठीक से समझने के लिए, ये RTI दायर की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) को व्यवसाय आवंटन नियम 1961 के तहत “भारत सरकार के विभाग” का दर्जा प्राप्त है और PMO के तहत कोई अलग विभाग नहीं है। पीएमओ में काम करने वाले लोगों की संख्या के बारे में सवाल पर, PMO ने कहा कि आज की तारीख में 301 कर्मचारी PMO की कामकाजी ताकत हैं।
बजट एलोकेशन पर RTI के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएमओ के संबंध में बजट का प्रावधान गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा किया जाता है और पीएमओ के संबंध में शीर्ष-वार और सालाना बजट/खर्च की जानकारी MHA की वेबसाइट https://mha.Rov.in/divisionofmha/finance-division पर उपलब्ध है। इस लिंक पर जब पता किया गया तो यह जानकारी सामने आई कि चालू वित्त वर्ष में PMO के लिए बजट एलोकेशन 58 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है।