अंबानी ने एक भी रुपए सैलरी नहीं ली, फिर भी कमाई 1938 करोड रुपए
मुंबई- भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए एक एक मिनट काफी मायने रखता है। यानी अंबानी की कंपनी एक मिनट में 1.1 करोड़ रुपए कमाती है।
अंबानी को साल में 15 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। यह 2008 से चालू है। हालांकि पिछले साल उन्होंने कोई भी सैलरी नहीं लिया है। वे 2020-21 के लिए हर शेयर पर 7 रुपए का डिविडेंड लिए हैं और इससे उनकी कमाई 1,988 करोड़ रुपए रही है।
रिलायंस की हर मिनट की कमाई 1.1 करोड़ रुपए रही है जबकि हर घंटे 65 करोड़ रुपए इसकी कमाई होती है। इस कमाई में 56 पैसा ऑयल, केमिकल और गैस बिजनेस से होती है जबकि डिजिटल सेवा से 30 पैसा और रिटेल से 8 पैसा आता है। 6 पैसा वित्तीय सेवाओं से आता है।
जियो की हर मिनट की कमाई 2.8 लाख रुपए जबकि हर दिन की कमाई 40 करोड़ रुपए होती है। अगर रिलायंस की तुलना एपल कंपनी से करें तो रिलायंस की हर मिनट की कमाई यानी फायदा 10.5 लाख रुपए है जबकि एपल का फायदा 123 लाख रुपए है। मार्केट वैल्यू में रिलायंस 12.82 लाख करोड़ रुपए वाली है जबकि एपल 189 लाख करोड़ रुपए वाली है।
अंबानी परिवार के पास 77.3 अरब डॉलर (5.74 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति है, जो दुनिया में 5वीं सबसे अमीर फैमिली है। जबकि ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट के को-फाउंडर की वाल्टन फैमिली इस लिस्ट में 244 अरब (18.12 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर है।
अंबानी हर मिनट में 16 लाख रुपए जबकि हर घंटे 9.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी 24 घंटे में वे 229 करोड़ रुपए कमाते हैं। उनकी कमाई में हर मिनट 285 रुपए सैलरी होती है जो एक घंटे में 17,123 और हर दिन 4.1 लाख रुपए यह होती है। इसी तरह डिविडेंड के रूप में वे हर दिन 5.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी हर मिनट में 37,824 रुपए डिविडेंड से कमाते हैं।