डिजिटल पेमेंट से एटीएम निकासी घटी, हर मशीन से महीने में औसतन ₹1.21 करोड़ निकाले गए

मुंबई-डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के चलते एटीएम से निकासी में अब तेजी से कमी आ रही है। सीएमएस इन्फो सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में हर महीने प्रति एटीएम औसत निकासी 1.21 करोड़ रुपये की रही। 2024-25 में यह रकम 1.30 करोड़ रुपये थी। एटीएम से निकासी की मासिक औसत राशि 2024 के 5,586 रुपये से बढ़कर 2025 में 5,835 रुपये हो गई। यह 4.5 फीसदी की तेजी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में एटीएम से प्रति मशीन सबसे अधिक 1.73 करोड़ रुपये की निकासी हुई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में यह सबसे कम 83 लाख रुपये रही। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम से नकदी निकालने का रुझान अधिक रहा। 2025 में प्रति मशीन 1.30 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि महानगरों में यह 1.18 करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्रों में 1.11 करोड़ रुपये थी। मानसून, लू और प्रदूषण जैसी जलवायु घटनाओं के साथ त्योहारों का भी एटीएम से निकाली गई नकदी की मासिक औसत राशि पर प्रभाव पड़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के शुरू किए गए सुधारों के कारण 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 2025 में बीमा का व्यक्ति के कुल खर्च में दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा 25 फीसदी रहा है। हालांकि, कुछ श्रेणियों में खर्च में गिरावट देखी गई। इनमें शिक्षा (7 फीसदी), आतिथ्य (9 फीसदी) और मीडिया एवं मनोरंजन (15 फीसदी) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *