इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 90% की भारी गिरावट, दिसंबर तिमाही में 127 करोड़ रुपये पर सिमटा

मुंबई- सूक्ष्म वित्त खातों में बढ़ते दबाव और नए प्रबंधन के तहत ऋण वृद्धि में कमी से इंडसइंड बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 90 फीसदी गिरकर 127.98 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुजा समूह के इस बैंक को पिछले कुछ तिमाहियों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इनमें धोखाधड़ी का खुलासा और शीर्ष नेतृत्व में बदलाव शामिल हैं। बैंक ने पिछली सितंबर तिमाही में 437 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

बैंक के एमडी-सीईओ राजीव आनंद ने बताया, बैंक ने खाता-बही को सही आकार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें भारी जमा जैसी महंगी देनदारियों को कम करना शामिल है। बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 में प्रणाली के अनुरूप वृद्धि करना है।

इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q3 FY26 में 4,562 करोड़ रुपये रही, जबकि Q3 FY26 में यह 5,228 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग खर्च 3,999 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी Q3 FY25 में यह 3,982 करोड़ रुपये था। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) FY26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,270 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3 FY25 में यह 3,601 करोड़ रुपये था।

Q3 FY26 के लिए फीस और दूसरी इनकम 1,707 करोड़ रुपये रही, जबकि Q3 FY25 में यह 2,355 करोड़ रुपये थी। कोर फीस 1,575 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,123 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए एसेट्स पर यील्ड 8.78 प्रतिशत रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 9.63 प्रतिशत थी। फंड की लागत 5.26 प्रतिशत रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 5.70 प्रतिशत थी। Q3 FY26 के लिए कुल खर्च (ब्याज खर्च और ऑपरेटिंग खर्च) 10,810 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी Q3 FY25 में यह 11,555 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *