अदाणी एंटरप्राइजेज का फायदा 98.94 फीसदी घटकर 5 करोड़ रुपये पर आया
मुंबई- खर्चों में बेतहाशा तेजी से अदाणी एंटरप्राइजेज का लाभ दिसंबर तिमाही में 98.94 फीसदी घटकर 5 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले समान अवधि में 474 करोड़ का फायदा हुआ था। कुल खर्च 2,329 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,961 करोड़ रुपये हो गया। लागत 1,251 करोड़ की तेजी के साथ 1,698 करोड़ रुपये हो गई। कुल आय पिछले वर्ष के 2,636 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये हो गई।
अडानी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसने बाजार को चौंका दिया. इसके अलावा दिसंबर तिमाही में कंपनी को 41 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान भी हुआ, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।
हालांकि मुनाफे में तेज गिरावट के बावजूद कंपनी के परिचालन प्रदर्शन में मजबूती बनी हुई है। इस साल की तीसरी तिमाही में ऑपरेशंस से राजस्व 2,618 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है। बिजली आपूर्ति से होने वाली कमाई में 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 2,420 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसी तरह, इस सेगमेंट का EBITDA 23 फीसदी बढ़कर 2,269 करोड़ रुपये हो गया, जो मजबूत ऑपरेशनल आधार को दर्शाता है।
कंपनी ने बताया कि राजस्व और EBITDA में आई तेजी के पीछे 5.6 GW की नई ग्रीनफील्ड क्षमता, उन्नत रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी और बेहतर प्लांट परफॉर्मेंस अहम कारण हैं। गुजरात के खावड़ा और राजस्थान जैसे संसाधन-समृद्ध इलाकों में नई परियोजनाओं की शुरुआत से उत्पादन बढ़ा है। 2026 में जोड़ी गई यह क्षमता भारत में कुल नई सोलर और विंड क्षमता का लगभग 14 फीसदी है, जो कंपनी की मजबूत स्थिति को दिखाता है।

