फोनपे के आईपीओ में वॉलमार्ट और टाइगर ग्लोबल बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी
मुंबई- फोनपे के आईपीओ में उसके मौजूदा शेयरधारक वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल फाइनेंस करीब 10,115 करोड़ रुपये का हिस्सा बेचेंगे। फिनटेक कंपनी की ओर से फाइल अपडेटेड मसौदों के अनुसार, यह निर्गम पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। यानी कंपनी कोई नई पूंजी नहीं जुटाएगी। केवल मौजूदा हिस्सेदार हिस्सा बेचेंगे।
प्रस्तावित आईपीओ में कुल 5.06 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। फोनपे के प्रमोटर डब्ल्यूएम डिजिटल करीब 4.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। टाइगर ग्लोबल करीब 10.39 लाख शेयर और माइक्रोसॉफ्ट 36.78 लाख शेयर बेचेगी। फोनपे में वॉलमार्ट का हिस्सा 71.77 फीसदी है। जनरल अटलांटिक के पास 8.98 और हेडस्टेड के पास 5.73 फीसदी हिस्सा है।
शेयरों के लिस्ट होने के बाद कंपनी की पूंजी 15 अरब डॉलर होने का अनुमान है। फोनपे भारत के डिजिटल पेमेंट्स बाजार में यूपीआई लेनदेन के मामले में 45 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है। दिसंबर में कंपनी ने 9.8 अरब लेनदेन की थी। 2024-25 में कंपनी का राजस्व 7,115 करोड़ रुपये रहा।

