व्हाइटओक, सैमको और ग्रो के नए एनएफओ और फीचर्स लॉन्च, निवेशकों के लिए कौन सा है फायदेमंद?
मुंबई। व्हाइटओक, सैमको और ग्रो ने नए फंड लॉन्च किए हैं। इसमें से आपके काम के भी निवेश का साधन हो सकता है। व्हाइटओक कैपिटल म्युचुअल फंड ने कंजप्शन थीम पर चलने वाला एक नया फंड बाजार में उतारा है। इस स्कीम का नाम, व्हाइटओक कैपिटल कंजम्पशन अपॉर्चुनिटीज फंड (WhiteOak Capital Consumption Opportunities Fund) है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस फंड का मकसद लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। इसके लिए यह स्कीम, मुख्य रूप से कंजम्प्शन और कंजम्प्शन से जुड़ी गतिविधियों, उनसे संबंधित या सहायक सेक्टर्स में काम करने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी। साथ ही उन कंपनियों में भी निवेश किया जाएगा जिन्हें घरेलू उपभोग आधारित मांग से लाभ मिलने की उम्मीद है। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 20 जनवरी से चालू हो गया है और 3 फरवरी को बंद होगा।
इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) ने ग्रो प्राइम (Groww Prime) के पायलट लॉन्च की घोषणा की है। यह एक स्पेशल ऑप्ट-इन फीचर है, जिसे यूजर्स को अपने म्युचुअल फंड निवेश को ज्यादा बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। Groww ने एक बयान में बताया, इस सर्विस को चुनने पर यूजर्स को अपने पोर्टफोलियो से जुड़ी खास जानकारी, 24×7 चैट सपोर्ट और पर्सनलाइज ग्राइडेंस मिलेगा, जिससे वे बेहतर निवेश फैसले ले सकेंगे।
यह फीचर यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि कौन-से म्युचुअल फंड उनके लक्ष्यों के अनुरूप हैं। रिस्क और रिटर्न की अपेक्षाओं के अनुसार पोर्टफोलियो को कैसे संतुलित किया जाए, और निवेश से जुड़े अहम फैसलों, रिडेम्प्शन तथा री-बैलेंसिंग को कैसे मैनेज किया जाए।
सैमको एसेट मैनेजमेंट ने बुधवार को सैमको मिड कैप फंड (Samco Mid Cap Fund) के लॉन्च की घोषणा की। यह भारत का पहला एक्टिव रूप से मैनेज मोमेंटम-आधारित मिड कैप फंड है, जो उन उभरते बिजनेस की पहचान कर उनमें निवेश करेगा, जो मजबूतर रेवेन्यू, कमाई और प्राइस मोमेंटम दिखा रहे हैं। सैमको के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में आज यानी 21 जनवरी से सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। निवेशक 4 फरवरी तक इसमें पैसा लगा सकते हैं।

