एसयूवी बूम ने बदला ऑटो बाजार का खेल, मारुति का मार्केट शेयर पांच साल में 8% से ज्यादा घटा
मुंबई-कार कंपनियों के लिए बीते कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं और एसयूवी की डिमांड में अच्छी-खासी तेजी देखी गई है। मारुति सुजुकी यूं तो सबसे ज्यादा कार बेचकर हर साल पहले नंबर पर रहती है, लेकिन बीते कुछ वर्षों के दौरान इसके मार्केट शेयर में अच्छी गिरावट आई है और इसकी बड़ी वजह है महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की एसयूवी की बंपर डिमांड। हुंडई मोटर इंडिया का मार्केट शेयर भी कम हुआ है।
साल 2021 में जहां मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का कुल कार मार्केट में शेयर 47.8 पर्सेंट था, वहीं साल 2025 खत्म होने तक मार्केट शेयर घटकर 39.91 पर्सेंट पर आ गया। दरअसल, बीते कुछ वर्षों के दौरान मारुति की छोटी कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई और इसका कंपनी के मार्केट शेयर पर बड़ा असर पड़ा है। हालांकि, एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की प्रजेंस बढ़ी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते कुछ वर्षों के दौरान इंडियन एसयूवी मार्केट में तहलका मचा दिया है। साल 2021 में जहां महिंद्रा चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी थी और इसका मार्केट शेयर महज 5.75 फीसदी थी, वहीं साल 2025 खत्म होते-होते महिंद्रा दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब इस देसी कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 13.25 पर्सेंट हो गया है, जो कि मारुति के बाद दूसरे नंबर पर है। महिंद्रा की एसयूवी की इंडियन मार्केट में खूब बिक्री होती है।
टाटा मोटर्स के मार्केट शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। साल 2021 में जहां टाटा मोटर्स मारुति और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी थी और इसका मार्केट शेयर 8.2 पर्सेंट था, वहीं साल 2025 खत्म होने तक टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 12.68 पर्सेंट हो गया और यह तीसरे स्थान पर रही। साल 2021 से 2025 के दौरान हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का मार्केट शेयर भारतीय बाजार में करीब 5 फीसदी घटा है। साल 2021 में जहां हुंडई दूसरी बड़ी कार कंपनी थी और इसका मार्केट शेयर 17.42 फीसदी थी, वहीं साल 2025 खत्म होने तक इसका मार्केट शेयर घटकर 12.50 फीसदी पर आ गया।
बीते 5 वर्षों में टोयोटा का मार्केट शेयर भी करीब 4 फीसदी बढ़ गया है और यह टॉप 5 कंपनियों में शामिल हो गई है। साल 2021 में टोयोटा का मार्केट शेयर 3.44 फीसदी था, जो कि 2025 खत्म होते-होते 7.17 पर्सेंट पर पहुंच गया। एसयूवी मार्केट में टोयोटा की प्रजेंस काफी ज्यादा बढ़ी है।

