चांदी की ऐतिहासिक छलांग, नौ दिनों में 90,800 रुपये उछली, भाव पहुंचे 3.34 लाख रुपये प्रति किलो
मुंबई- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी उछलकर 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह उछाल सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में मजबूत निवेश, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये के कमजोर होने जैसे कई कारणों से आया। शादी-ब्याह के मौसम में सोने और चांदी के नए रेट ने हाहाकार मचा दिया है। जिन घरों में शादी है, वे परेशान हैं।
सोने की कीमत 6,500 रुपये यानी 4.24 फीसदी बढ़कर 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई। यह एक बड़ी छलांग है। मंगलवार को ही सोने ने पहली बार दिल्ली में 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया था। इसी तरह, स्थानीय सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी लगातार नौवें दिन तेजी देखी गई। चांदी की कीमत 11,300 रुपये बढ़कर 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 20,400 रुपये बढ़कर 3,23,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। नौ सत्रों में चांदी 90,800 रुपये चढ़ चुकी है।
लगातार सुरक्षित निवेश की मांग बनी रही। सोने और चांदी-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में मजबूत निवेश के कारण रिकॉर्ड-तोड़ तेजी देखी गई। दोनों कीमती धातुओं की घरेलू बाजार में अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम पर खरीद-बिक्री हुई। इसके पीछे कुछ खास वजहें थीं। सप्लाई की स्थिति तंग थी। यानी बाजार में माल कम था। साथ ही, निवेश के लिए मांग बहुत ज्यादा थी। भारतीय रुपया कमजोर हो रहा। इन सब वजहों से सोने और चांदी की घरेलू कीमतें ग्लोबल कीमतों से काफी ऊपर बनी रहीं।

