इटरनल में बड़ा नेतृत्व बदलाव, दीपिंदर गोयल ने एमडी और सीईओ पद छोड़ा, अल्बिंदर ढिंडसा संभालेंगे कमान

मुंबई-जोमैटो और ब्लिंकिट की मालिक इटरनल के एमडी और समूह सीईओ दिपिंदर गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर एक फरवरी से ब्लिंकइट के सीईओ अल्बिंदर ढिंडसा पद संभालेंगे। शेयरधारकों को बुधवार को लिखे पत्र में गोयल ने कहा, नए विचारों को आगे बढ़ाने और उपाध्यक्ष की भूमिका में आने के लिए अपने वर्तमान पद से हट रहे हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, गोयल की उपाध्यक्ष और निदेशक के रूप में नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद पांच साल के कार्यकाल के लिए प्रभावी होगी। गोयल ने कहा, हाल ही में, मैं कुछ नए विचारों की ओर आकर्षित हुआ हूं। इनमें काफी जोखिम भरे रिसर्च और प्रयोग शामिल हैं। ये ऐसे विचार हैं जिन्हें इटरनल जैसी सार्वजनिक कंपनी से बाहर रहकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है। यदि ये विचार इटरनल के रणनीतिक दायरे में आते, तो मैं इन्हें कंपनी के भीतर ही आगे बढ़ाता। लेकिन ऐसा नहीं है।

इटरनल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 72.88 फीसदी बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया है। परिचालन राजस्व इसी दौरान 5,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस तिमाही में कुल खर्च भी पिछले वर्ष के 5,533 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,493 करोड़ रुपये हो गया।  

भले ही दीपिंदर गोयल CEO पद छोड़ रहे हैं, लेकिन वे कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे हैं। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद वे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वाइस चेयरमैन के रूप में काम करेंगे। गोयल ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी के करीब 18 साल इस कंपनी को बनाने में दिए हैं। मैं लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी, कल्चर और लीडरशिप डेवलपमेंट से जुड़ा रहूंगा।”

दीपिंदर गोयल का रुझान इटरनल के बाहर भी कई सेक्टर्स में है। खबरों के मुताबिक, वे स्पेस-टेक कंपनी ‘पिक्सेल’ में करीब ₹210 करोड़ का व्यक्तिगत निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा वे लंबी उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी रिसर्च के लिए ‘कंटिन्यू’ और एविएशन सेक्टर में ‘एलएटी एयरोस्पेस’ जैसी कंपनियां भी चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *