चांदी में ऐतिहासिक उछाल, दो दिन में 30 हजार रुपये महंगी होकर 3.23 लाख रुपये प्रति किलो के पार
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। मजबूत मांग के चलते सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। यह 5,100 रुपये उछला। इस बढ़ोतरी के साथ सोना 1,53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों ने भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,400 रुपये की ऊंची छलांग लगाई। इस भारी बढ़त के साथ सफेद धातु 3,23,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) का स्तर छू लिया। आठ सत्रों में चांदी बिना ब्रेक 79,500 रुपये चढ़ चुकी है।
पिछले दो कारोबारी दिनों में इसमें करीब 30 हजार रुपये की तेजी आई है। एक दिन पहले ही यानी सोमवार को इसने 3 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। एमसीएक्स पर मंगलवार को भी इसमें 7000 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ चांदी की कीमत प्रति किलो 3.17 लाख रुपये से ज्यादा हो गई। इसमें तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल यानी 2025 में इसमें करीब 170% की तेजी आई। इसे दो लाख रुपये से बढ़कर तीन लाख रुपये तक पहुंचने में मात्र एक महीने का ही समय लगा।
अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, सोने ने 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया। सोमवार को सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी स्थानीय सराफा बाजार में मजबूती दिखी। सफेद धातु में लगभग सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को चांदी की कीमतों में 10,000 रुपये की तेजी आई थी। इससे यह तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई थी। चांदी लगातार 8 सत्रों से तेजी के रथ पर सवार है।
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी की मांग में तेजी देखी गई। फॉरेक्स डॉटकॉम के आंकड़ों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया। सोने की कीमत 66.38 डॉलर यानी 1.42 फीसदी बढ़कर 4,737.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और 95.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

