X पर लेख लिखने से बन सकते हैं करोड़पति, एलन मस्क ने किया 10 लाख डॉलर इनाम का ऐलान
मुंबई- X ने अगले पेआउट साइकिल में प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होने वाले सबसे अच्छे लंबे लेख के लिए 10 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। ये सोशल मीडिया कंपनी द्वारा अब तक दिया गया सबसे बड़ा क्रिएटर रिवॉर्ड में से एक है। ये ऐलान शनिवार को X के ऑफिशियल क्रिएटर्स अकाउंट ने किया। इसमें कहा गया कि आने वाले पेआउट पीरियड का “टॉप आर्टिकल” 9 करोड़ रुपये का अवॉर्ड जीतेगा। इस पोस्ट का जवाब देते हुए X के मालिक ईलॉन मस्क ने बस इतना लिखा: “$1M prize for the top X article.”
X ने अपनी लीगल वेबसाइट पर ऑफिशियल नियम जारी किए हैं। मुताबिक ये कंटेस्ट 16 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलेगा। ये सिर्फ अमेरिका और वॉशिंगटन डीसी के कानूनी निवासियों के लिए खुला है, जिनकी उम्र कम से कम 18 साल हो। X के कर्मचारी और उनके करीबी परिवार के सदस्य इसमें हिस्सा नहीं ले सकते। हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को प्रीमियम या प्रीमियम+ सब्सक्राइब करना जरूरी है। साथ ही कंटेस्ट पीरियड के दौरान X पर अपना ओरिजिनल आर्टिकल पब्लिश करना होगा। कई एंट्री कर सकते हैं, लेकिन हर आर्टिकल प्लेटफॉर्म के एलिजिबिलिटी नियमों को पूरा करना चाहिए।
एंट्री के लिए आर्टिकल कम से कम 1,000 शब्दों का होना चाहिए, अंग्रेजी में लिखा हो और कहीं और पहले से पब्लिश न हुआ हो। X ने साफ कहा है कि ऑटोमेटेड टूल्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जेनरेटेड या काफी मदद से बने कंटेंट को डिसक्वालिफाई किया जा सकता है, जब तक स्पष्ट रूप से अनुमति न हो।
नियमों में राजनीतिक या धार्मिक कमेंट्री, अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, कमर्शियल विज्ञापन, गैर-X ब्रांड्स का जिक्र, या किसी तरह की कॉपी-पेस्ट (प्लेजरिज्म) पूरी तरह मना है। आर्टिकल में असुरक्षित गतिविधियां, अवैध ड्रग्स, नफरत फैलाने वाली बातें या गलत/भ्रामक जानकारी भी नहीं होनी चाहिए। X ने ये भी कहा कि एंट्री पूरी तरह से एंट्री देने वाले की अपनी ओरिजिनल रचना होनी चाहिए और प्लेटफॉर्म के कंटेंट स्टैंडर्ड्स से मेल खानी चाहिए।
X ने इसे स्किल-बेस्ड कॉम्पिटिशन बताया है, न कि किस्मत का खेल। जीतने वाला आर्टिकल इन बातों के आधार पर चुना जाएगा:
- सबमिशन गाइडलाइंस का पूरा पालन
- व्याकरण, स्पेलिंग और टेक्निकल क्वालिटी
- ओरिजिनैलिटी और असलियत
- प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट, जिसमें वेरिफाइड होम-टाइमलाइन इंप्रेशन्स शामिल हैं
- हर क्राइटेरिया का वजन X पहले से तय करेगा और कंपनी का फैसला आखिरी होगा।
कंटेस्ट में सिर्फ 1 मिलियन का ग्रैंड प्राइज है। ये किसी को ट्रांसफर या असाइन नहीं किया जा सकता। विजेता को थर्ड-पार्टी पेमेंट प्रोसेसर के जरिए पैसे मिलेंगे। इसके लिए पहचान और टैक्स वेरिफिकेशन पूरा करना जरूरी होगा। सभी फेडरल, स्टेट और लोकल टैक्स विजेता की जिम्मेदारी होंगे।
