चांदी ₹15,000 उछलकर ₹2.86 लाख के नए शिखर पर, सोने ने भी बनाया ऑल टाइम हाई
मुंबई-नए साल में भी सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजारों में उछाल के अनुरूप बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतें 15,000 रुपये के जबरदस्त उछाल के साथ 2.86 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,500 रुपये महंगा होकर 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सराफा कारोबारियों ने कहा, सोने और चांदी की कीमतों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है। आपूर्ति संकट के बीच लगातार बढ़ रही औद्योगिक मांग चांदी की चमक को बढ़ा रही है। वहीं, वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ती मांग से सोने की कीमतों में समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने भी सोने और चांदी को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया है।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 6,000 रुपये महंगी होकर 2.71 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। सोने की कीमतें 400 रुपये बढ़कर 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। पिछले चार कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 42,500 रुपये प्रति किलोग्राम या 19.66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोना भी 8,800 रुपये प्रति 10 ग्राम या 6.39 फीसदी महंगा हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर चांदी ने पहली बार 91 डॉलर प्रति औंस की सीमा पार करते हुए पांच फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 91.56 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड बना दिया। सोने का हाजिर भाव भी 1.14 फीसदी चढ़कर 4,640.13 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
