नए श्रम कानूनों से इन्फोसिस को ₹1,200 करोड़ की चपत, दिसंबर तिमाही में मुनाफा 2% घटा

मुंबई- नए श्रम कानूनों के लागू होने से 1,289 करोड़ रुपये के एकमुश्त असाधारण नुकसान से इन्फोसिस का दिसंबर तिमाही में मुनाफा दो फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये रह गया। इस सप्ताह की शुरुआत में टीसीएस ने 2,128 करोड़ रुपये के असर की बात कही थी। एचसीएल टेक ने 719 करोड़ रुपये का एकमुश्त प्रावधान किया।

इन्फोसिस ने बुधवार को कहा, राजस्व 8.89 फीसदी बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को स्थिर मुद्रा में बढ़ाकर 3-3.5 फीसदी कर दिया है। कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, ग्राहक तेजी से इन्फोसिस को अपने एआई पार्टनर के रूप में देख रहे हैं। हमारे पास विशेषज्ञता, नवाचार क्षमताएं और मजबूत डिलीवरी साख है। कंपनी ने हाल में 18,000 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे बड़ा बायबैक भी पूरा किया। तिमाही के दौरान कुल कर्मचारियों की संख्या 5,043 बढ़कर 3,37,034 हो गई।

आईटी सेक्टर के लिए सबसे बड़ी चिंता ‘एट्रीशन रेट’ (नौकरी छोड़ने की दर) होती है। कंपनी का एट्रीशन रेट पिछले साल के 13.7% से गिरकर अब 12.3% पर आ गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो इसमें 2% की कमी आई है। इसका मतलब है कि कंपनी अब अपने कर्मचारियों को साथ जोड़े रखने में ज्यादा सफल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *