एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट

मुंबई- अगर आप सस्ती हवाई टिकट के इंतजार में अपनी यात्रा की योजना टाल रहे थे, तो अब बुकिंग का सही समय है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीमित अवधि के लिए ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल शुरू की है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर कम किराए पेश किए जा रहे हैं।

इस सेल के तहत लाइट फेयर, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं होता, घरेलू उड़ानों पर ₹1,350 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹5,450 से शुरू हो रहा है। वहीं वैल्यू फेयर, जिसमें तय चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलती है, घरेलू रूट्स पर ₹1,400 से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर ₹5,550 से उपलब्ध है। बिजनेस फेयर की बात करें तो घरेलू उड़ानों के लिए किराया ₹8,300 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹8,500 से शुरू हो रहा है।

इस ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग 16 जनवरी 2026 तक की जा सकती है। रियायती किराए पर यात्रा की वैधता 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 तक रहेगी। ऐसे में यह सेल उन यात्रियों के लिए खास है जो बसंत के मौसम में छुट्टियां, पारिवारिक यात्रा, काम से जुड़ी ट्रिप या विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस इस सेल में यात्रियों को कई और बचत के विकल्प भी दे रही है। मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर किसी भी तरह की कंवीनियंस फीस नहीं ली जा रही है। वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करने पर भी कंवीनियंस फीस शून्य रखी गई है। लाइट फेयर चुनने वाले यात्रियों के लिए बैगेज ऐड-ऑन भी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *