कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 80% टूटा! निवेशक घबराए, लेकिन नुकसान नहीं- जानिए असली वजह
मुंबई- आज जैसे ही बाजार खुला कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर अचानक करीब 80 प्रतिशत टूट गया। सोशल मीडिया और निवेशक ग्रुपों में हलचल मच गई कि आखिर इतना बड़ा झटका कैसे लग सकता है। हालांकि, इस टूटने की वजह से निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुाआ। कोटक महिंद्रा बैंक का 5:1 स्टॉक स्प्लिट लागू हुआ है। पहले एक शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये था, जिसे घटाकर 1 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि पहले जिनके पास एक शेयर था, अब उनके खाते में उसी शेयर के बदले पांच शेयर हो गए। शेयर की कीमत भी उसी अनुपात में अपने आप कम दिखाई देती है।
स्प्लिट के बाद समायोजित कीमत देखें तो कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 419-420 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था और दिन में लगभग 1.6 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज हुई। पिछले 52 हफ्तों में इसका निचला स्तर करीब 346 रुपये और ऊपरी स्तर लगभग 460 रुपये रहा है। स्प्लिट के बाद भी कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 83,500 करोड़ रुपये के आसपास बना हुआ है।
अगर किसी निवेशक के पास स्प्लिट से पहले कोटक महिंद्रा बैंक का एक शेयर था, तो अब रिकॉर्ड डेट के बाद उसके खाते में पांच शेयर अपने आप जुड़ जाते हैं। निवेशकों को इसके लिए कोई अलग प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होती। डिपॉजिटरी सिस्टम खुद ही नए शेयर क्रेडिट कर देता है। इस तरह का स्प्लिट मुख्य रूप से शेयर को सस्ता और ज्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए किया जाता है, ताकि लिक्विडिटी बढ़े और छोटे निवेशक भी आसानी से खरीद सकें।
कोटक महिंद्रा बैंक के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब शेयर स्प्लिट हुआ हो। इससे पहले 13 सितंबर 2010 को फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये किया गया था, यानी 2:1 का स्प्लिट हुआ था। अब 14 जनवरी 2026 को फेस वैल्यू 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दी गई है, यानी 5:1 का स्प्लिट. दोनों ही मौकों पर उद्देश्य यही रहा है कि ट्रेडिंग में आसानी हो और निवेशकों की भागीदारी बढ़े, जबकि कंपनी की वास्तविक वैल्यू पर कोई असर न पड़े।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की एक संस्थागत रिसर्च रिपोर्ट में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर सकारात्मक रुख बनाए रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की ग्रोथ संभावनाएं स्थिर हैं, डिपॉजिट बेहतर हो रहे हैं और मुनाफा भी मजबूत बना हुआ है, भले ही सेक्टर में मार्जिन और एसेट क्वालिटी को लेकर चुनौतियां बनी हुई हों. ब्रोकरेज ने शेयर पर Buy की रेटिंग दोहराई है और 2,500 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. ध्यान देने वाली यह भी है कि यह टारगेट प्राइस स्प्लिट से पहले का है।

