चांदी ने बनाया नया इतिहास, तीन दिनों में 27,500 रुपये की उछाल के साथ 2.71 लाख रुपये प्रति किलो के पार

मुंबई- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों ने 6,000 रुपये की छलांग लगाई। इसने 2,71,000 रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। सिर्फ तीन सत्रों में चांदी 27,500 रुपये उछल चुकी है। वहीं, स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के चलते सोने के भाव भी 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।  

मंगलवार को चांदी की कीमतों में 6,000 रुपये यानी 2.3 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई। इससे यह 2,71,000 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्‍स सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, चांदी ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त जारी रखी। इससे पहले सोमवार को चांदी ने 15,000 रुपये यानी छह फीसदी की भारी उछाल के साथ 2,65,000 रुपये प्रति किलो का सर्वकालिक ऊंचा स्तर बनाया था। शुक्रवार को यह 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस दिन इसमें 6,500 रुपये की तेजी आई थी।

इस बीच, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव भी मंगलवार को 400 रुपये बढ़कर 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स को मिलाकर) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 2,900 रुपये बढ़कर 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में यह उछाल बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों की लगातार बढ़ती मांग के कारण आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘कीमती धातुओं में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी जारी है जिसे लगातार सुरक्षित परिसंपत्तियों की बढ़ती मांग से समर्थन मिल रहा है। यह सराफा में व्यापक तेजी के रुख को बनाए हुए है, जो ईरान पर केंद्रित हालिया भू-राजनीतिक तनाव से प्रेरित है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *