म्यूचुअल फंड में बना नया रिकॉर्ड, दिसंबर में एसआईपी निवेश 31,000 करोड़ के पार हुआ

मुंबई- म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए ताबड़तोड़ निवेश जारी है। दिसंबर 2025 में एसआईपी ने नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार निवेश 31,000 करोड़ के पार चला गया। हालांकि, इ​क्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो नवंबर के मुकाबले 6 फीसदी घटकर 28,054 करोड़ रुपये पर आ गया। इ​क्विटी फंड्स में फ्लेक्सी कैप फंड का दमदार प्रदर्शन जारी है। पिछले महीने इस कैटेगरी में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का जबरदस्त इनफ्लो आया।  

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड् इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेशकों ने 28,054 करोड़ रुपये झोंके। हालांकि यह नवंबर के 29,911 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है। इसके बावजूद इनफ्लो अक्टूबर के स्तर (24,690 करोड़ रुपये) से ज्यादा बना रहा। SIP ने नया रिकॉर्ड बनाया। ​रिटेल निवेशकों ने दिसंबर में रिकॉर्ड 31,002 करोड़ रुपये की SIP की. पहली बार यह आंकड़ा 31 हजार करोड़ के पार पहुंचा है.  जबकि नवंबर में 29,445 करोड़ का एसआईपी इनफ्लो आया था। दूसरी ओर, डेट फंड से भारी निकासी रही, जबकि हाइब्रिड कैटेगरी में पॉजिटिव निवेश रहा। इसी तरह, गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का रुझान बना हुआ है।

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में पैसा लगातार आ रहा है, जिससे साफ है कि निवेशकों को भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार की लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में पिछले एक साल से चल रही उतार-चढ़ाव और सोना-चांदी में मिले शानदार रिटर्न की वजह से मल्टी एसेट फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है।  

भारत में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश तेजी से बढ़ रहा है और इस महीने यह एक नए शिखर पर पहुंच गया है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 211 फीसदी बढ़कर 11,646 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो नवंबर के 3,742 करोड़ और अक्टूबर के 7,743 करोड़ की तुलना में कहीं ज्यादा है। इस कैटेगरी के लिए यह अब तक का सबसे ज्यादा मंथली इनफ्लो है। वैश्विक और घरेलू स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता और शेयर बाजारों में समय-समय पर जोखिम से बचने (रिस्क-ऑफ) का माहौल बनने के कारण गोल्ड ईटीएफ में यह मजबूत निवेश देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *