चांदी में 10,000 रुपये प्रति किलो की तेज गिरावट, फिर भी भाव 2.50 लाख के ऊपर कायम
मुंबई- चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 10,000 रुपये प्रति किलो तक गिर गई। सोने की कीमत में भी करीब 1,500 रुपये की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 250605 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी और आज 2,51,041 रुपये पर खुली। कारोबार के दौरान यह 2,40,605 रुपये तक गिरी। दोपहर बाद 1.22 बजे यह 8259 रुपये यानी 3.3 फीसदी गिरावट के साथ 2,42,346 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
सोने-चांदी में प्रॉफिट बुक कर रहे निवेशक केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि चांदी के रेट कल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे ऐसे में कई निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। इससे आज चांदी के दाम में बढ़ी गिरावट है। वहीं सोने में भी निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं।
हालांकि ये गिरावट लम्बी नहीं चलेगी। आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। चांदी इस साल 2.75 लाख तक जा सकती है। वहीं सोने के बात करें तो इसकी डिमांड में भी तेजी बनी हुई। ऐसे में इस साल आखिर तक ये 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।

