नियमों में छूट मिली तो वेनेजुएला से फिर तेल खरीदेगी रिलायंस, वैश्विक आपूर्ति विकल्पों पर नजर
मुंबई-दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज वेनेजुएला से तेल की खरीद कर सकती है। कंपनी ने कहा, अगर गैर-अमेरिकी खरीदारों को वेनेजुएला का तेल बेचने की अनुमति मिलती है तो वह वेनेजुएला से तेल खरीदने पर विचार करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा, हम गैर-अमेरिकी खरीदारों द्वारा वेनेजुएला के तेल की उपलब्धता पर स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नियमों का अनुपालन करते हुए तेल खरीदने पर विचार करेंगे।
यह बयान वेनेजुएला से जुड़े ऊर्जा व्यापार पर वैश्विक स्तर पर चल रही चर्चाओं के बीच आया है, जहां रिफाइनर नियामक स्वीकृतियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के ढांचे के आधार पर आपूर्ति विकल्पों का आकलन कर रहे हैं। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक बाजार में वेनेजुएला के तेल का विपणन शुरू किया है। उसने अनिश्चित काल के लिए वेनेजुएला के तेल की बिक्री पर नियंत्रण स्थापित किया है। इसी बीच, शेवरॉन जैसी वैश्विक तेल कंपनियां वेनेजुएला के तेल की खरीद-बिक्री के लाइसेंस के लिए अमेरिकी सरकार से बातचीत कर रही हैं।
3 जनवरी को अमेरिकी सेना की ओर से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किए जाने के बाद, काराकास और वाशिंगटन ने इस सप्ताह अमेरिका को 2 अरब डॉलर तक मूल्य का वेनेजुएला का कच्चा तेल निर्यात करने का समझौता किया है। अमेरिका द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद रिलायंस ने मार्च,2025 से वेनेजुएला का तेल खरीदना बंद कर दिया था।कंपनी को वेनेजुएला के तेल की अंतिम खेप मई में मिली थी। गुजरात में रिलायंस की दो रिफाइनरियां प्रतिदिन लगभग 14 लाख बैरल कच्चे तेल का प्रसंस्करण कर सकती हैं। इन संयंत्रों की जटिलता के कारण यह वेनेजुएला से आने वाले मेरेय जैसे सस्ते और भारी कच्चे तेल का भी प्रसंस्करण कर सकता है।

