सेबी का झटका: फंड वितरकों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन की अवधि मार्च तक बढ़ाई गई

मुंबई- बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड वितरकों के लिए बी-30 शहरों से नए व्यक्तिगत निवेशकों और किसी भी शहर से नई महिला निवेशकों को जोड़ने हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन के लागू की समय सीमा 1 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले यह एक फरवरी से लागू होना था। बी-30 का मतलब शीर्ष-30 शहरों से बाहर के स्थानों से है।

सेबी ने कहा, म्यूचुअल फंड उद्योग ने इस समय सीमा को बढ़ाने की अपील की थी। नए ढांचे के तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) इन वितरकों को पहले एकमुश्त निवेश या पहले वर्ष की एसआईपी राशि का एक फीसदी, अधिकतम 2,000 रुपये तक भुगतान करेंगी, बशर्ते निवेशक कम से कम एक वर्ष तक निवेशित रहे। यह कमीशन एएमसी के निवेशक शिक्षा के लिए पहले से तय दो बेसिस पॉइंट्स में से आएगा और मौजूदा ट्रेल कमीशन के अतिरिक्त दिया जाएगा।

हालांकि, बी-30 शहरों की एक ही महिला निवेशक को दोहरा प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। यह अतिरिक्त कमीशन ईटीएफ, कुछ फंड ऑफ फंड्स और बहुत कम अवधि की योजनाओं जैसे ओवरनाइट, लिक्विड, अल्ट्रा-शॉर्ट और लो-ड्यूरेशन फंड्स पर लागू नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *