अदाणी का 1,000 करोड़ रुपये का बॉन्ड 45 मिनट में भरा, 8.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा
नई दिल्ली। अदाणी एंटरप्राइजेज लि. के 1,000 करोड़ रुपये का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) खुलने के 45 मिनट के भीतर ही पूरी तरह से भर गया। 500 करोड़ रुपये का मूल आकार महज 10 मिनट में बिक गया। ग्रीनशू विकल्प को शामिल करने के बाद एक घंटे से भी कम समय में यह 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मंगलवार को खुला निर्गम 19 जनवरी को बंद होगा। इस पर 8.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपना पुराना कर्ज चुकाने और बिजनेस विस्तार के लिए करेगी। रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 35% हिस्सा रिजर्व था बॉन्ड इश्यू 19 जनवरी तक के लिए ओपन था, लेकिन यह 45 मिनट में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। ये डिबेंचर्स BSE और NSE पर लिस्ट होंगे, जिससे निवेशक जरूरत पड़ने पर इन्हें बेच भी सकेंगे।
रिटेल निवेशकों यानी, आम लोगों के लिए कुल इश्यू का 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया था। यह कंपनी का तीसरा पब्लिक बॉन्ड इश्यू है। इससे पहले 2024 और 2025 के इश्यू को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। NCD में निवेश करने के लिए कम से कम 10,000 रुपए लगाने थे। इसके बाद 1,000 रुपए के मल्टीपल में निवेश बढ़ाया जा सकता था। कंपनी ने निवेशकों के लिए 24 महीने (2 साल), 36 महीने (3 साल) और 60 महीने (5 साल) के तीन टेन्योर (समय सीमा) तय किए।
इसमें ब्याज भुगतान के लिए तिमाही, सालाना और क्यूम्युलेटिव (मैच्योरिटी पर एक साथ) जैसे 8 अलग-अलग सीरीज के विकल्प हैं। इन बॉन्ड्स से मिलने वाला ब्याज आपकी इनकम में जोड़ा जाएगा और आपके टैक्स स्लैब के हिसाब से उस पर टैक्स लगेगा। यह इश्यू ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ बेसिस पर है। यानी अगर 19 जनवरी से पहले ही कोटा भर गया, तो यह जल्दी बंद हो जाएगा।

